छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित महिला सरपंच का निधन, गांव में पसरा मातम

जांजगीर-चांपा। बलौदा ब्लॉक के बेहराडीह गांव में नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम का निधन हो गया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने नम आंखों से अपनी सरपंच को अंतिम विदाई दी। आज उनके गांव में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई।

आभार रैली के दौरान बिगड़ी तबियत

गौरतलब है कि 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें भगवती मरकाम ने सरपंच पद के लिए जीत हासिल की थी। अपनी जीत की खुशी में 24 फरवरी को उन्होंने आभार रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई और 26 फरवरी की शाम डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सरपंच भगवती मरकाम के निधन के बाद उनके गांव में शोक का माहौल है। उनकी मौत से गांववासियों को गहरा आघात पहुंचा है, और सभी उनकी यादों में खोए हुए हैं।

Also Read: VIDEO: विधानसभा में अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन पर उठाए सवाल, 653 गांवों में बिना जल स्रोत के टंकी और पाइप लाइन की समस्या, उप मुख्यमंत्री अरुण साव का चौंकाने वाला जवाब

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button