CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, CM साय आज करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठकें, CG की बेटियों की फुटबॉल जीत, सूरजमुखी की खेती को केंद्र सरकार ने सराहा, रजिस्ट्री बंद से हलचल, और मौसम की करवट समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

मुख्यमंत्री की आज बैक टू बैक बैठकें, फुल टाइट शेड्यूल

CG CM Sai Meeting: सीएम विष्णुदेव साय आज दिनभर मीटिंगों में बिजी रहने वाले हैं। सुबह 11 बजे सीएम हाउस से निकलकर मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे। 11:30 बजे गृह विभाग की समीक्षा बैठक से शुरुआत, फिर दोपहर 12 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की मीटिंग और शाम 3:30 से 5:30 तक नगरीय प्रशासन की बारी। दिन खत्म होगा शाम 6 बजे विस्तार न्यूज़ के पहले स्थापना उत्सव कार्यक्रम में शिरकत से। फिर 7 बजे घर वापसी।

प्रदेशभर में आज रजिस्ट्री ऑफिस बंद, हजारों को झटका

CG Registry Office Closed: आज पूरे छत्तीसगढ़ में सभी पंजीयन कार्यालय बंद हैं। इससे करीब 15,000 लोगों के काम पर असर पड़ने की उम्मीद है। पहले से अपॉइंटमेंट बुक करने वालों को मैसेज भेजकर जानकारी दी गई है। विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की है।

बाल संरक्षण समिति की अहम बैठक आज

CG Child Protection Committee: मंत्रालय में आज दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की मीटिंग बुलाई गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी होंगे मौजूद। इस बीच रविभवन व्यापारी संघ ने बाजार को आधे दिन के लिए बंद रखने का ऐलान किया है।

आतंकी हमले के विरोध में बाज़ार बंद, दोपहर बाद खुलेगा

Ravibhavan Trader Association: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविभवन व्यापारी संघ ने 1 बजे तक सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। 1 बजे श्रद्धांजलि सभा के बाद बाजार दोबारा खुलेगा।

मौसम ने ली करवट, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

CG Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने मूड बदला है। तेज गर्मी से राहत मिल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने गरज-चमक और बारिश की भविष्यवाणी की है। तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट भी हो सकती है। फिलहाल दुर्ग सबसे गर्म रहा, 42.4°C तापमान के साथ।

बेटियों की बूट से धूम, फुटबॉल में छग का शानदार प्रदर्शन

CG Football Team: मणिपुर के इम्फाल में हुई 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की अंडर-19 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दीपिका चौरका ने 3 गोल ठोके और गोलकीपर प्रिया जायसवाल ने कई शानदार बचाव किए। लौटने पर डौंडी में धूमधाम से स्वागत हुआ।

सूरजमुखी की खेती बनी उदाहरण, केंद्र सरकार ने सराहा

CG Sunflower Farming: सक्ती और कोडागांव जिलों में सूरजमुखी की खेती ने नई मिसाल कायम की है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की ये पहल देश के लिए प्रेरणा है। किसान पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर अधिक मुनाफा और पानी की बचत कर रहे हैं। किस्म KBSH-78 की खेती को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

सरकारी काम में अब देरी नहीं, 13 सेवाएं आईं गारंटी एक्ट के तहत

Public Service Guarantee Act: सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी कामकाज को दुरुस्त करने के लिए 13 अहम सेवाओं को पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के तहत लाने का ऐलान किया है। अब पर्यावरणीय मंजूरी, टाउन प्लानिंग, जल परियोजनाएं और औद्योगिक लाइसेंस जैसी सेवाएं तय समय में मिलेंगी। देरी हुई तो अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

लिफ्ट-एस्केलेटर अब होंगे हाई सिक्योरिटी मोड में

Lift Escalator Rules: छत्तीसगढ़ सरकार ने लिफ्ट और एस्केलेटर के पंजीकरण, नवीनीकरण और निरीक्षण को अनिवार्य बना दिया है। अब इन सेवाओं को भी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 30 दिन में निपटाना होगा। इससे आम लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना घटेगी।

Also Read: अवैध पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं तो छत्तीसगढ़ छोड़ दो”: विजय शर्मा ने दी सख्त चेतावनी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button