Mahtari Vandan Yojna: नई बहुओं को भी मिलेगा ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ, हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए – सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान

Mahtari Vandan Yojna: छत्तीसगढ़ की नई नवेली दुल्हनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब उन्हें भी राज्य सरकार की ‘महतारी वंदन योजना‘ का सीधा फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि जिन महिलाओं की हाल ही में शादी हुई है, उन्हें भी हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने गांव की चौपाल में किया ऐलान
गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण के तहत सीएम विष्णुदेव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। यहां उन्होंने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए महिलाओं से बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कई नवविवाहित महिलाएं इस योजना से वंचित थीं क्योंकि उनकी शादी हाल ही में हुई थी और वे पंजीयन से छूट गई थीं। अब सरकार उन्हें भी योजना से जोड़ने जा रही है। इसके लिए जल्द ही फॉर्म दोबारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरपंचों को मिली नई जिम्मेदारी
सीएम ने गांव के सरपंचों को पीएम आवास योजना के तहत पात्र परिवारों की सूची तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर योग्य परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए।
बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी ऐलान
मुख्यमंत्री ने इस दौरे के दौरान कई नई योजनाओं की घोषणा भी की। कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पंडो, कुवांरपुर से गाजर और पटपरटोला से चंदेला तक नई सड़कें बनेंगी।
राजस्व मामलों के लिए बंदोबस्त कैंप
मुख्यमंत्री ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति दी। साथ ही राजस्व से जुड़े मामलों के समाधान के लिए बंदोबस्त कैंप लगाने के निर्देश भी एसडीएम को दिए।
जनकपुर में बनेगा 100 बिस्तरों वाला अस्पताल
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में जनकपुर में 100 बेड का अस्पताल बनेगा, जिससे आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। माथमौर में सामुदायिक भवन निर्माण की भी मंजूरी दी गई है।
हर पंचायत में पहुंचेगी बैंकिंग सेवा
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि आने वाले एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ की सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे ग्रामीण इलाकों के लोग सीधे बैंकिंग से जुड़ सकेंगे।
पर्यटन और विरासत स्थलों को भी मिलेगा बढ़ावा
गुमेटी घाट को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए 81.90 करोड़ रुपए और सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए 48.26 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।
कुल मिलाकर, सरकार की मंशा है कि हर महिला, हर परिवार और हर गांव तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे – और इस दिशा में काम भी तेज हो चुका है।