छत्तीसगढ़

पीएम आवास योजना: अब हर पात्र ग्रामीण को मिलेगा अपना पक्का घर, सुशासन तिहार और विशेष सर्वे की रणनीति तैयार

महासमुंद, अप्रैल 2025। PM Awas Yojana: अब जिले के हर जरूरतमंद ग्रामीण को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर विनय लंगेह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में साफ किया कि 15 से 30 अप्रैल तक चलने वाले ‘मोर दुआर साय सरकार’ अभियान के दौरान पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।

बैठक में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने वर्चुअल और फिजिकल रूप से भाग लिया। इस दौरान पीएम आवास योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की गई।

सुशासन तिहार और विशेष सर्वे की रणनीति तैयार

Good Governance Tihar: कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुशासन तिहार के तहत आए आवेदनों की प्रविष्टि तुरंत संबंधित पोर्टल पर की जाए। हर विभाग एक विशेष टीम बनाए, जो आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और त्वरित निराकरण करे। उनका सीधा फोकस है – “हर शिकायत का समाधान और हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक”

डिजिटल अटल पंचायत केंद्रों की सूची होगी सार्वजनिक

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर जिले की चयनित 60 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की सेवाओं की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। इस कार्य में 42 वीएलई (Village Level Entrepreneur) की सेवाएं भी ली जाएंगी। इससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं की जानकारी आसानी से मिलेगी।

रेत उत्खनन पर सख्ती, धान उठाव पर तेजी

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त आवेदनों का समयसीमा में निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही अवैध रेत उत्खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित ग्राम पंचायतों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग को धान उठाव की प्रक्रिया तेजी से पूर्ण करने को कहा गया है।

जल संरक्षण पर भी रहेगा फोकस

भूमि जल संरक्षण और जल प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आने वाले समय में जल संकट से निपटा जा सके।

जनमन योजना को मिल रही रफ्तार

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र, आधार, आयुष्मान कार्ड जैसी जरूरी सेवाओं को शत-प्रतिशत पूरा किया जाए।

Also Read: Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड पर पाएं अब 5 लाख तक का लोन, जानिए कैसे उठाएं फायदा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button