क्राइमछत्तीसगढ़

AIIMS Raipur Doctor Suicide: AIIMS रायपुर के 26 वर्षीय डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा— वर्क प्रेशर, इंसोम्निया, सॉरी

AIIMS Raipur Doctor Suicide: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में फॉरेंसिक साइंस के एमडी स्टूडेंट 26 वर्षीय डॉक्टर ए. रवि कुमार ने आत्महत्या कर ली। उनका शव कबीर नगर स्थित एक अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला। कमरे से एक छोटा सा सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे थे— “Work Pressure, Insomnia, Sorry”।

काम का दबाव और नींद की कमी ने ली जान?

पुलिस के मुताबिक, शनिवार दोपहर डॉक्टर रवि का शव उनके किराए के मकान में छत से लटका हुआ मिला। रवि ने पर्दे की मदद से फंदा बनाकर खुदकुशी की। जब उनके दोस्त मिलने पहुंचे और दरवाजा नहीं खुला, तब खिड़की से झांककर देखा गया। रवि फंदे पर लटके मिले, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

तीन शब्दों का सुसाइड नोट

रवि के कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है, उसमें अंग्रेजी में सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे— “Work Pressure, Insomnia, Sorry”। यानी वो काम के बोझ और नींद न आने की समस्या से जूझ रहे थे। सॉरी शब्द यह भी इशारा करता है कि वे अपने माता-पिता से माफी मांगना चाह रहे थे।

हैदराबाद के रहने वाले थे रवि कुमार

रवि कुमार हैदराबाद के रहने वाले थे। MBBS करने के बाद साल 2023 में रायपुर एम्स में उन्होंने फॉरेंसिक साइंस में एमडी की पढ़ाई शुरू की थी। वे हाल ही में छुट्टी से लौटे थे और फिर से रूटीन में आ गए थे। मगर अंदर ही अंदर वो कितना टूट चुके थे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था।

एम्स प्रशासन की प्रतिक्रिया

एम्स रायपुर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रवि पिछले महीने छुट्टी से लौटे थे। काम के दबाव या मेंटल हेल्थ को लेकर उन्होंने कोई शिकायत नहीं की थी। सुसाइड नोट को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और एम्स प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा।
Also Read: रायपुर: इलाज के नाम पर युवती से डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button