देश

भारत सरकार का नया आधार ऐप लॉन्च: अब न फोटोकॉपी की झंझट, न पहचान की टेंशन – QR कोड करेंगे सब काम, जानें इस्तेमाल का तरीका

New Aadhar App Launched: आधार वेरिफिकेशन को अब तक के सबसे स्मार्ट और सुरक्षित तरीके में बदलने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक्स (X) पर पोस्ट कर बताया कि एक नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है, जो पहचान की पुष्टि को तेज़, आसान और सुरक्षित बना देगा।

अब पहचान साबित करने के लिए आधार की फोटोकॉपी साथ लेकर घूमने की ज़रूरत नहीं है। न होटल वाले आधार की कॉपी मांगेंगे, न एयरपोर्ट पर परेशान करेंगे, न सिम कार्ड लेते वक्त आपकी निजी जानकारी की लिस्ट मांगी जाएगी।

चेहरा ही करेगा पहचान, QR कोड से मिलेगा एक्सेस

Modi Govt Launches New Aadhaar App: नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फेस स्कैनिंग और QR कोड के जरिए पहचान सत्यापित करेगा। यानी अब कोई भी यूज़र, बिना फिजिकल कार्ड दिखाए या फोटोकॉपी जमा किए, अपने फोन से QR कोड स्कैन करके अपनी पहचान वेरीफाई कर सकेगा। UPI जैसा अनुभव होगा – एक टैप में काम खत्म!

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक्स पर बताया कि नया आधार ऐप लॉन्च किया गया है-

प्राइवेसी रहेगी यूज़र के कंट्रोल में

सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप के जरिए आप ये तय कर सकेंगे कि अपनी आधार जानकारी में से आप कितना और क्या शेयर करना चाहते हैं। ऐप में ये विकल्प मिलेगा कि आप सिर्फ उतनी ही जानकारी दें, जितनी ज़रूरी हो। इससे डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों पहले से बेहतर होगी।

अभी बीटा वर्जन में, जल्द होगा सभी के लिए उपलब्ध

फिलहाल यह ऐप बीटा वर्जन में है और टेस्टिंग फेज़ में है। मंत्री वैष्णव ने कहा कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी जारी किया जाएगा। उन्होंने X पर एक डेमो वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक यूजर QR स्कैन करता है और फिर अपना चेहरा दिखाकर पहचान वेरीफाई करता है।

पोस्ट में साफ लिखा गया – “अब फिजिकल कार्ड या फोटोकॉपी की ज़रूरत नहीं।”

डेटा सुरक्षा को लेकर मिल रही राहत

आधार के आने के बाद से डेटा लीक और गलत इस्तेमाल को लेकर कई बार चिंता जताई गई है। अभी हाल ही में ChatGPT जैसे टूल्स द्वारा फर्जी आधार कार्ड जेनरेट किए जाने की खबरें आई थीं। ऐसे में यह नया ऐप यूज़र को खुद अपनी जानकारी पर कंट्रोल देने वाला एक बड़ा कदम है।

डिजिटल इंडिया का अगला पड़ाव

Modi Govt Launches New Aadhaar App: सरकार का यह नया आधार ऐप डिजिटल इंडिया अभियान को और मज़बूती देगा। एक तरफ सुविधा, दूसरी तरफ सुरक्षा – दोनों का ख्याल रखा गया है। जब ये ऐप पूरी तरह से लॉन्च होगा, तो पहचान से जुड़ी कई झंझटें इतिहास बन जाएंगी।

Also Read: आधार अपडेट सेवा में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी, बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button