JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट जारी, देखिये अपना रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 2025 के संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है। इस बार रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.99 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में टॉप किया है।
आंकड़े भी सामने आए:
जेईई मेन सेशन 1 के परिणाम के साथ एनटीए ने आंकड़े भी जारी किए हैं। इस बार 14 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, जबकि 44 उम्मीदवारों ने 90 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। यह परिणाम छात्रों के कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है।
इस बार के परिणाम में शौर्य अग्रवाल का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय है, और वह अपनी मेहनत के कारण राज्य के शीर्ष पर रहे।
How to check JEE Main Result 2025? जेईई मेन रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. स्कोरकार्ड भी वेबसाइट से ही डाउनलोड होंगे.
1- जेईई मेन सरकारी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें.
2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘स्कोर कार्ड देखें’ या ‘जेईई मेन 2025 परिणाम देखें’ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
3- अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
4- इतना करते ही NTA JEE मेन रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसी में आपके स्कोर भी होंगे.
5- जेईई मेन रिजल्ट 2025 में दर्ज डिटेल्स चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
JEE Mains Result: जेईई मेन स्कोरकार्ड में क्या मिलेगा?
जेईई मेन 2025 स्कोरकार्ड में ये डिटेल्स रहेंगी-
1- कैंडिडेट का नाम
2- रोल नंबर
3- एप्लिकेशन नंबर
4- टोटल स्कोर
5- विषय-वार पर्सेंटाइल
6- पात्रता
7- राष्ट्रीयता
8- PwD स्टेटस
9- माता-पिता के नाम
JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कौन दे पाएगा?
जेईई मेन 2025 परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का मौका मिलेगा. फिर जेईई एडवांस्ड 2025 में भी पास होने वाले उम्मीदवारों को JoSAA काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT, GFTI जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलेगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन सीएसई कोर्स के लिए आवेदन करते हैं.
Also Read: CGPSC Prelims 2025 Expected Cut off: GEN, OBC, SC, ST अपेक्षित कटऑफ और न्यूनतम योग्यता अंक