क्राइमछत्तीसगढ़

CG Crime: मंगेतर ने खुद रच दी साजिश, प्रेमी से कराया दूल्हे का अपहरण, खेत में जमकर पिटाई, मौत के डर से जान बचाकर भागा युवक

CG Crime: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण और मारपीट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। लेकिन जो सच सामने आया, उसने सबको चौंका दिया। दरअसल, युवक का अपहरण उसकी होने वाली दुल्हन ने ही अपने प्रेमी से करवाया था।

शादी नहीं करनी थी, तो रच डाली साजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती पहले से ही किसी और युवक से प्रेम करती थी, लेकिन घरवालों के दबाव में उसकी शादी किसी और से तय कर दी गई थी। इस शादी से बचने के लिए युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक खतरनाक प्लान बनाया। योजना के मुताबिक, युवती ने मंगेतर को प्रेमी के हवाले करवा दिया, जिन्होंने उसका अपहरण कर एक सुनसान खेत में ले जाकर जमकर पिटाई की।

खेत में हत्या की थी तैयारी, लेकिन युवक बच निकला

पीड़ित युवक ने बताया कि उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर ले जाया गया और एक खेत में ले जाकर जमकर पीटा गया। हमलावरों का इरादा उसे मारने का था, लेकिन किसी तरह मौका देखकर वह वहां से भाग निकला और अपनी जान बचाई।

नागपुर से धराए आरोपी, मंगेतर भी हिरासत में

जामुल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की। जांच में प्रेमी और उसका साथी नागपुर भाग गए थे। पुलिस टीम ने दोनों को वहां से गिरफ्तार किया। साथ ही युवती को भी हिरासत में लेकर तीनों से कड़ी पूछताछ की गई।

पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल तीनों के खिलाफ अपहरण, हत्या की कोशिश और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस बोली – कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शेंगे

जामुल थाना प्रभारी का कहना है कि यह घटना न केवल संगीन है, बल्कि सामाजिक रूप से भी बेहद चिंता की बात है। कोई भी व्यक्ति अगर अपने निजी कारणों से कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उसे कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी

Also Read: Raigarh Double Murder Case: प्रेमिका के पास था वो वाला वीडियो.. बॉयफ्रेंड को करती थी ब्लैकमेल, तंग आकर युवक ने रच दी डबल मर्डर की कहानी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button