छत्तीसगढ़राजनीति

अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला: जातिगत जनगणना और कांग्रेस के बोरे बासी दिवस पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ताज़ा बयानों और फैसलों पर भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने जोरदार हमला बोला है। अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंद्राकर ने कांग्रेस की जातिगत जनगणना की मांग को महज़ “राजनीतिक बयानबाजी” बताया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “जब कांग्रेस खुद कई बार सत्ता में थी, तब उसने ये जनगणना क्यों नहीं करवाई?”

नगर निगम पार्षदों के इस्तीफे पर चुटकी

चंद्राकर ने रायपुर नगर निगम के पांच पार्षदों के इस्तीफे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “कांग्रेस में हर रोज उठक-बैठक चल रही है, पर यह कोई नहीं जानता कि निर्णय कौन ले रहा है। पार्टी में नेतृत्व का अभाव है।”

रायपुर नगर निगम के पांच पार्षदों के इस्तीफे को लेकर भी चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस में रोज उठक-बैठक हो रही है, लेकिन कोई नहीं जानता कि फैसले कौन ले रहा है। पार्टी पूरी तरह नेतृत्वविहीन हो चुकी है।”

उनका कहना था कि आंतरिक कलह और दिशाहीन नेतृत्व की वजह से कांग्रेस दिन-ब-दिन बिखरती जा रही है।

वक्फ संशोधन बिल पर भी बोले चंद्राकर

वक्फ संशोधन बिल को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान पर उन्होंने कहा कि सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह की अगुवाई में बैठक और सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि “लोगों के बीच जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, उन्हें दूर किया जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि इससे गरीब मुस्लिमों को लाभ होगा।

पहलगाम हमले पर राहुल गांधी के बयान पर हमला

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा देने की राहुल गांधी की अपील पर चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा, “शहीद का दर्जा देने से समस्या हल नहीं होगी, बल्कि जिम्मेदारों को सबक सिखाना जरूरी है। मोदी सरकार ने सेना को फ्री हैंड दिया है और पूरा देश उनके साथ है।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास कोई ठोस समाधान नहीं है।

कांग्रेस में निष्कासित नेताओं की वापसी पर कटाक्ष

कांग्रेस के निष्कासित नेताओं की घर वापसी पर चंद्राकर ने कहा, “कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस पार्टी बची ही कहां है? कौन नेता है और कौन निर्णय ले रहा है – यह एक यक्ष प्रश्न बन गया है।”

बोरे बासी दिवस को बताया ‘राजनीतिक नौटंकी’

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर कांग्रेस द्वारा मनाए जा रहे “बोरे बासी दिवस” को लेकर अजय चंद्राकर ने तीखा तंज कसा। उन्होंने इस पहल को “राजनीतिक स्टंट” बताते हुए सवाल उठाया कि इस आयोजन पर कितना खर्च हुआ और यह पैसा किस मद से आया – इसकी जानकारी जनता के सामने रखी जानी चाहिए।
चंद्राकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “इस पार्टी को ना इतिहास की समझ है और ना ही ईमानदारी से कोई लेना-देना। कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को ही बढ़ावा दिया है।”

Also Read: Caste Census: मोदी सरकार कराएगी जातिगत जनगणना, सियासी गलियारों में हलचल तेज़

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button