छत्तीसगढ़

Naxalite Bunker Bijapur: बीजापुर की पहाड़ियों में छिपा था नक्सलियों का ‘सीक्रेट बंकर’, जवानों की सर्चिंग में हुआ पर्दाफाश

बीजापुर। Naxalite Bunker Bijapur: नक्सलियों के मंसूबे एक बार फिर जवानों की मुस्तैदी के सामने नाकाम हो गए। माओवादियों की बड़ी प्लानिंग को सुरक्षाबलों ने वक्त रहते पकड़ लिया। मामला है बीजापुर जिले के मुर्कराजगुट्टा की पहाड़ियों का, जहां जवानों को जंगल के बीच एक गुप्त बंकरनुमा ठिकाना मिला है। इस बंकर से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

बंकर से निकला सोलर प्लेट से लेकर माओवादी वर्दी तक का सामान

इस ऑपरेशन की अगुवाई बीजापुर के एसपी डॉ. जीतेंद्र यादव ने की। कार्रवाई के दौरान जवानों को एक 20×08 फीट का सीक्रेट बंकर मिला, जिसे आरसीसी स्लैब से तैयार किया गया था। बंकर के अंदर से जो सामान मिला, उसने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए।

इस बंकर से बरामद हुआ:

  • 6 सोलर प्लेट
  • 6 जरकीन (पानी भरने के डिब्बे)
  • 2 माओवादी वर्दी
  • 2 सीलिंग फैन

बंकर इतनी चालाकी से पहाड़ियों के बीच छिपाया गया था कि उसकी भनक लगना आसान नहीं था। लेकिन जवानों की सर्चिंग टीम, खास तौर से कोबरा 208 बटालियन, ने इसे ढूंढ निकाला।

एक नहीं, 12 डंपिंग साइटें की गईं नेस्तनाबूद

ये ऑपरेशन जीड़पल्ली कैंप से शुरू हुआ था, जहां से जवान माओवादी विरोधी अभियान पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान सिर्फ बंकर ही नहीं मिला, बल्कि आसपास के इलाके में 12 अलग-अलग डंपिंग साइट्स का भी पता चला। सभी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

पहले भी मिल चुके हैं माओवादी ठिकाने

ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की सफलता हाथ लगी हो। कुछ समय पहले ही कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से भी हथियार बनाने के उपकरण, विस्फोटक सामग्री और कई खतरनाक चीजें बरामद की जा चुकी हैं।

माओवादियों की कमर तोड़ने की तैयारी

केंद्र सरकार ने 2026 तक नक्सलवाद का सफाया करने का लक्ष्य तय कर दिया है। इसी के तहत सुरक्षा बल अब सीधे कोर एरिया में घुसकर माओवादियों की जड़ें उखाड़ने की कोशिश में लगे हैं। लगातार हो रहे इन ऑपरेशनों से साफ हो गया है कि अब नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई शुरू हो चुकी है।

Also Read: नक्सलियों ने बढ़ाया शांति वार्ता की ओर कदम, एक महीने के युद्धविराम की पेशकश, जानिए नक्सलियों के क्यों किया उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button