CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, CM विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना, आत्मानंद स्कूल में रेप, पटवारियों पर कार्रवाई, कांग्रेस की न्याय यात्रा, 87 करोड़ बैंक फ्रॉड, IPL सट्टा कांड और 10वीं बीवी का कत्ल समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

CM विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना – अमित शाह से BNS पर अहम बैठक

CM Vishnu Dev Sai Delhi Visit: रायपुर एयरपोर्ट से रात के अंधेरे में दिल्ली के लिए उड़ान भरते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से दो टूक कहा – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात तय है। चर्चा का मुद्दा है भारतीय न्याय संहिता (BNS), जिसकी धाराओं और अमल में आ रही पेचदगियों को लेकर समीक्षा होगी। देशभर में BNS लागू होने के बाद लगातार चर्चाएं चल रही हैं और ऐसे में इस बैठक के सियासी और कानूनी मायने बड़े हैं।

लापरवाही भारी पड़ी – चार पटवारियों के इंक्रीमेंट पर रोक, एक को चेतावनी

Patwari Increment Halted: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में राजस्व विभाग की सुस्ती अब महंगी पड़ गई है। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने बैठक में नाखुशी जाहिर की और सख्त कदम उठाते हुए चार पटवारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगाई है। एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र भी जारी हुआ है। अब आदेश है – काम में सुधार नहीं हुआ तो अगली कार्रवाई और तीखी होगी।

आत्मानंद स्कूल में गैंगरेप – छात्रा हुई गर्भवती, दो आरोपी गिरफ्तार

Atmanand School Rape Case: मरवाही के आत्मानंद स्कूल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर आई है। स्कूल के ही शिक्षक जुगल किशोर दिनकर ने छात्रा से स्कूल के बाथरूम में बलात्कार किया। यही नहीं, एक और आरोपी त्रिलोक आर्मो ने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के गर्भवती होने के बाद मामला सामने आया। दोनों दरिंदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चैंबर का शपथ समारोह – सीएम बोले, “हम व्यापारी भाइयों के साथ खड़े हैं”

Chamber Oath Ceremony: रायपुर में हुए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय ने व्यापारी समुदाय को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। कार्यक्रम में उन्होंने कहा – व्यापार, उद्योग और जीएसटी कलेक्शन के मामले में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित भारत के सपने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी।

‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ – कांग्रेस का कानून-व्यवस्था पर हमला

Beti Bachao Nyay Yatra: लोरमी में 7 साल की बच्ची के लापता होने के मामले ने राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर ‘बेटी बचाओ न्याय यात्रा’ निकाली। PCC चीफ दीपक बैज ने मोर्चा संभाला और सरकार पर जोरदार हमला बोला। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा – बैज अपनी कुर्सी बचाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं।

धमतरी में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर चर्चा – क्या लोकतंत्र की नई क्रांति?

One Nation One Election Seminar: धमतरी में ‘एक देश, एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस विचार को प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का नतीजा बताते हुए वक्ताओं ने इसे लोकतंत्र की मजबूती के लिए क्रांतिकारी पहल बताया। विचार आया कि इससे चुनावी खर्च घटेगा, प्रशासनिक मशीनरी का बोझ कम होगा और सरकारें बेहतर काम कर सकेंगी।

20 IPS अफसरों का ट्रांसफर – कई जिलों के एसपी बदले

IPS Officers Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इसमें कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं। पवन देव को पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी बनाया गया है। सियासी हलकों में इस बदलाव को ‘मौसम की करवट’ के रूप में देखा जा रहा है।

भिलाई में 87 करोड़ का बैंक फ्रॉड – 111 खातों से होगी पूछताछ

Bhilai Bank Fraud Case: भिलाई के कैनरा बैंक में 87.60 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा हुआ है। बैंक की आंतरिक जांच में 111 खातों में गड़बड़ी मिली है। 22 लाख रुपए फ्रीज कर लिए गए हैं, लेकिन बाकी रकम निकाली जा चुकी है। बैंक ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस जांच शुरू हो चुकी है।

IPL का बुखार – गजानंद ऐप से सट्टा, रायपुर में आरोपी गिरफ्तार

IPL Online Betting Raid: रायपुर में IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने का मामला सामने आया है। गुढियारी पुलिस ने दीपेश भंसाली नामक युवक को ‘गजानंद ऑनलाइन सट्टा ऐप’ के जरिए सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। RR vs LSG मैच पर भारी दांव लग रहे थे। पुलिस अब ऐप नेटवर्क खंगाल रही है।

जशपुर में 10वीं पत्नी का कत्ल – शक ने लिया खून का रूप

Jashpur Serial Marriage Murder: जशपुर जिले में ढुला राम नाम के एक शख्स ने 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पत्नी की वफादारी पर शक करते हुए उसे जंगल में ले जाकर पत्थर से कुचल डाला और शव को झाड़ियों में छुपा दिया। पहले भी नौ शादियां कर चुका था आरोपी, हर बार पत्नी कुछ ही समय में उसे छोड़ जाती थी। चार दिन बाद लाश मिलने से राज फूटा।

Also Read:एक के बाद एक की 9 शादियां, सभी ने छोड़ दिया साथ, दसवीं भी छोड़ने वाली थी इससे पहले ही उतार दिया मौत के घाट

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button