
दुर्ग में बच्ची की लाश अंतिम संस्कार के लिए ले जाती हुई मां। बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ में है। लोग लगातार हंगामा कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची का मर्डर हुआ है। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया, फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा है। इसके बाद लाश को कार की डिक्की में छिपाई।मिली जानकारी के मुताबिक कार की डिक्की में बच्ची के हाथ अकड़े हुए थे। चेहरे पर खरोंच के निशान हैं। होंठ और नाक से खून निकल रहा था। परिजन ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। वारदात के बाद भीड़ उग्र हो गई। संदेही युवक के घर और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
मृत बच्ची की मां ने कहा दैनिक भास्कर से बताया कि मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट को दागा है। दोनों तरफ से शरीर के हिस्से को फाड़ दिया है। ऐसा कौन करता है। जानवरों की तरह नोचा है। राक्षसों के जैसे मारा है। आरोपियों को फांसी पर लटकाया जाए।
वहीं पुलिस पर मृत बच्ची के चाचा कि बेटी को भी पीटने का आरोप है। बच्ची कह रही है कि मेरे को पुलिस अंकल पीटे हैं। बोल रहे थे तेरे को यहीं सुला देंगे। बच्ची रो-रोकर पुलिसकर्मियों की पिटाई की बात बता रही है। बताया जा रहा है कि केस को दबाने के लिए राजनीतिक दबाव की बात भी सामने आ रही है।अब जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बच्ची रविवार सुबह रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला।
परिजन लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे। इसी बीच संदेही बादल (28) ने बताया कि बच्ची की लाश कार की डिक्की में है। परिजन मौके पर पहुंचकर लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली।
बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया है।संदेही बादल के घर भीड़ ने लगाई आग
वारदात के बाद परिजनों ने देर रात संदेही बादल के घर जाकर आग लगा दी। बड़ी मुश्किल में घर के लोगों ने अपनी जान बचाई। आग लगने से घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी जल गई। संदेही के परिजन घर में ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए थे। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं बच्ची की मां ने बताया कि उसकी बच्ची रामनवमी पर सुबह-सुबह हंसते हुए कन्या भोज खाने गई थी, लेकिन लाश मिली। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग रही है।
संदेहियों का ब्लड और सीमन टेस्ट होगा
पुलिस ने बादल समेत 5 संदेहियों को हिरासत में लिया था। इनमें बच्ची के करीबी भी बताए जा रहे हैं। इसके चलते सभी के नाम आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। हालांकि इसके पीछे राजनीतिक दबाव की भी बात वहां के लोग कर रहे हैं।
वहीं, संदेही बादल के पिता और दादा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। इसके अलावा बाकी आरोपियों के ब्लड और सीमन टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Also Read:21 साल बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुले राम मंदिर के कपाट, 2003 में नक्सली आदेश पर हुआ था बंद