छत्तीसगढ़

Passport Mobile Van: अब घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर — दस्तावेज, बायोमेट्रिक, फोटो… सब कुछ मोबाइल वैन में, जानिए पूरी प्रक्रिया

रायपुर: Passport Mobile Van: पासपोर्ट बनवाने के लिए अब लंबी लाइनों में लगना और ऑफिस के चक्कर काटना बीते ज़माने की बात हो जाएगी। तकनीक के साथ-साथ सरकार भी सुविधाएं आपके दरवाजे तक पहुंचा रही है। विदेश मंत्रालय की नई योजना के तहत अब मोबाइल पासपोर्ट वैन के जरिए आपका पासपोर्ट वहीं बन जाएगा, जहां आप हैं।

मोबाइल वैन में पूरी पासपोर्ट प्रक्रिया

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को लोगों के लिए और सरल बनाने के लिए यह नई शुरुआत की है। अब फिंगरप्रिंट, फोटो, दस्तावेज़ों की जांच और बायोमेट्रिक स्कैनिंग— ये सारी प्रक्रिया एक हाइटेक मोबाइल वैन में की जाएगी। हर हफ्ते ये वैन अलग-अलग इलाकों में जाएगी और वहीं पर पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया पूरी होगी।

अब छत्तीसगढ़ भी हुआ शामिल

मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में यह सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है। अब छत्तीसगढ़ को भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। जल्द ही रायपुर पासपोर्ट कार्यालय को पहली वैन मिल जाएगी। किस दिन, कौन-सी कॉलोनी में यह वैन पहुंचेगी, इसका रूट प्लान भी तैयार किया जा रहा है।

जहां दफ्तर नहीं, वहां पहले सुविधा

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गौरव गर्ग ने बताया कि शुरुआत में यह वैन उन क्षेत्रों में जाएगी, जहां पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं हैं। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी। उन्हें शहरों तक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

19 साल में 6 लाख पासपोर्ट

रायपुर में 2007 में जब पासपोर्ट दफ्तर की शुरुआत हुई थी, तब पहले साल सिर्फ 45 पासपोर्ट जारी किए गए थे। लेकिन अब हर साल 50 हजार से ज्यादा लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं। बीते 19 सालों में यह आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच चुका है।

तीन दिन में मिल रहा है तत्काल पासपोर्ट

अगर आपको तुरंत विदेश यात्रा पर जाना है, तो तत्काल पासपोर्ट की सुविधा भी है। केवल ₹3500 के शुल्क में तीन दिन के भीतर पासपोर्ट जारी हो जाता है। वहीं सामान्य पासपोर्ट के लिए ₹1500 शुल्क देना होता है और यह प्रक्रिया लगभग दो हफ्तों में पूरी हो जाती है।

ऑनलाइन बुकिंग से लेकर स्लॉट तक सब आसान

मोबाइल पासपोर्ट वैन से सेवा लेने के लिए आपको बस passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना है। वहां से स्लॉट बुकिंग, दिन का चयन, और वैन लोकेशन जैसी जानकारियां आपको ऑनलाइन ही मिल जाएंगी।

कैसे करें आवेदन?: How to apply?

  • वेबसाइट पर जाएं और अपना अकाउंट बनाएं
  • स्लॉट बुकिंग में “मोबाइल वैन” विकल्प चुनें
  • सुविधा अनुसार तारीख और समय स्लॉट चुनें
  • तय तारीख पर वैन आपके क्षेत्र में पहुंच जाएगी
  • वहीं पर बायोमेट्रिक, डॉक्युमेंट्स और फोटो की प्रक्रिया होगी


पासपोर्ट बनवाना अब न तो टाइम खपाऊ काम है, न ही झंझटभरा। मोबाइल वैन के जरिए सरकार ने इस प्रक्रिया को तेज़, सुलभ और तकनीक से लैस बना दिया है। छत्तीसगढ़ में यह सुविधा आने के बाद हजारों लोगों को बड़ा राहत मिलेगी।

Also Read: CG Teacher Yuktiyuktkaran: 2 शिक्षक कैसे पढ़ाएं 5 कक्षा? छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का फूटा दर्द, बोले – CM दखल दें, 2008 वाला सेटअप लागू हो

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button