
CG Rape Cases 2025: छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि देखने को मिली है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से रेप, हत्या, लूट, चोरी और अपहरण जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब ये मुद्दे छत्तीसगढ़ विधानसभा तक पहुंच चुके हैं और सरकार से सवाल उठाए जा रहे हैं।
विधानसभा में उठा मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान, पूर्व मंत्री और खरसीया विधायक उमेश पटेल ने एक अहम सवाल उठाया। उन्होंने सदन में यह पूछा कि राज्य में जनवरी 2024 से 2025 तक हत्या, लूट, अपहरण, चोरी, डकैती और बलात्कार के कितने मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि रायगढ़ जिले में अपराध की स्थिति क्या है और अपराध रोकने के लिए सरकार ने क्या उपाय किए हैं।
देखिये अपने शहर का आंकड़ा-

इस सवाल का जवाब गृह मंत्री विजय शर्मा ने दिया। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में अपराध की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रायगढ़ जिले में हत्या के मामले में तीसरा, लूट में पांचवां, अपहरण में दसवां, चोरी में पांचवां, डकैती में पांचवां और बलात्कार के मामलों में छठा स्थान है।
प्रदेशभर में अपराध की स्थिति
प्रदेश की कुल अपराध की स्थिति पर बात करते हुए गृह मंत्री ने बताया कि साल 2024 से 2025 के बीच छत्तीसगढ़ में कुल 1114 हत्या के मामले, 458 लूट के मामले, 3644 अपहरण के मामले, 7960 चोरी के मामले, 56 डकैती के मामले और 3191 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से रायपुर में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं सामने आई हैं, जबकि बिलासपुर शहर दूसरे नंबर पर है।
इन आंकड़ों से यह साफ है कि छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
Also Read: बॉयफ्रैंड ने दोस्तों से कराया गैंगरेप… नाबालिग के सुसाइड नोट से कांपी रूह