छत्तीसगढ़सरकारी नौकरी

CG Home Guard Written Exam Notification 2025: होमगार्ड विभाग के नगर सैनिक के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें पंजीयन

रायपुर: CG Home Guard Written Exam Notification 2025: छत्तीसगढ़ होमगार्ड विभाग ने वर्ष 2024 में निकली नगर सैनिक (महिला एवं पुरुष) की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है जिन्होंने पहले आयोजित की गई शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल प्रदर्शन किया है।

होमगार्ड विभाग के नगर सैनिक के लिए इन पदों पर भर्ती: CG Home Guard Written Exam 2025

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
महिला नगर सैनिक (छात्रावास ड्यूटी)1715 पद
नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी)500 पद
कुल पद2215 पद

शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी: CG Home Guard Written Exam 2025

शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा चार संभागीय केंद्रों – रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, और अंबिकापुर – में आयोजित की गई थी। इस प्रक्रिया में 20,137 पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चुना गया है।

चयनित उम्मीदवारों की सूची होमगार्ड विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है:
आधिकारिक वेबसाइट: https://firenoc.cg.gov.in
परीक्षा आयोजन की सूचना: यहाँ देखें

पंजीयन अनिवार्य – नहीं किया तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा! Registration Mandatory

लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कराना अनिवार्य है।

वेबसाइट लिंक: https://vyapam.cgstate.gov.in
उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि दर्ज कर पंजीयन करना होगा।

जिन उम्मीदवारों द्वारा व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन नहीं किया जाएगा, वे लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी स्वयं उम्मीदवार की होगी।

लिखित परीक्षा सूचना-

Loading...

ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन की अनुमति नहीं: CG Home Guard Written Exam 2025

पूर्व में होमगार्ड विभाग की वेबसाइट पर जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार का संशोधन या सुधार नहीं किया जा सकता। केवल व्यापम पर पंजीयन और आवेदन सबमिट करना ही मान्य होगा।

CG Home Guard Written Exam 2025: परीक्षा कार्यक्रम

क्र.विवरणतिथि / दिन
1व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन की शुरुआत16 अप्रैल 2025 (बुधवार)
2पंजीयन की अंतिम तिथि30 मई 2025 (शुक्रवार) – शाम 5:00 बजे
3प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि13 जून 2025 (शुक्रवार)
4संभावित परीक्षा तिथि22 जून 2025 (रविवार)
5परीक्षा समयपूर्वान्ह (2 घंटे)
6परीक्षा केंद्ररायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर

जरूरी बातें एक नज़र में

  • कुल पद: 2,215 (महिला एवं पुरुष नगर सैनिक)
  • लिखित परीक्षा का आयोजन: छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा
  • शारीरिक परीक्षा पास कर चुके 20,137 अभ्यर्थी पात्र
  • पंजीयन अनिवार्य: व्यापम वेबसाइट पर करें आवेदन
  • कोई संशोधन की अनुमति नहीं है

महत्वपूर्ण लिंक: Important Links

अगर आप छत्तीसगढ़ होमगार्ड में शामिल होना चाहते हैं, तो समय रहते पंजीयन जरूर कर लें। एक चूक आपको परीक्षा से वंचित कर सकती है।

Also Read: CG CMHO Kabirdham Bharti 2025: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय कबीरधाम में 41 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन की पूरी प्रकिया

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button