छत्तीसगढ़

CG Employee Health Card Hospitals: राज्य सरकार ने कर्मचारियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए 155 अस्पतालों को दी मान्यता

CG Employee Health Card Hospitals: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों के इलाज के लिए कुल 155 अस्पतालों को मान्यता दी है। इसमें राज्य के अंदर 114 और राज्य के बाहर 41 अस्पताल शामिल हैं। यह निर्णय चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए लिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने संबंधित विभागों, राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को मान्यता प्राप्त अस्पतालों की सूची प्रेषित की है।

राज्य के अंदर मान्यता प्राप्त प्रमुख अस्पताल:

  • बी.एम. शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर, शास्त्री नगर सुपेला, भिलाई
  • आर.एस. पॉलिक्लीनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, टाटीबंध, रायपुर
  • चांदरानी सरदारी लाल स्पेशियालिटी आई एंड ईएनटी हॉस्पिटल, शांति नगर, रायपुर
  • श्री कृष्णा नेत्रालय, लिंक रोड, बिलासपुर
  • उपाध्याय हॉस्पिटल, महोबा बाजार, रायपुर
  • विवेकानंद आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, ब्रह्मपुरी रोड, रायपुर
  • एसआरएस हॉस्पिटल, पचपेड़ी नाका, रायपुर
  • वी केयर सुपरस्पेशियालिटी हॉस्पिटल, तेलीबांधा, रायपुर
  • कंवर नर्सिंग होम, अनुपम नगर, रायपुर
  • नमन हॉस्पिटल, शंकर नगर, रायपुर
  • सोनी मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम, बड़े उरला, अभनपुर, रायपुर
  • श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर, रायपुर
  • श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर
  • गुप्ता हॉस्पिटल मल्टीस्पेशियालिटी रिसर्च एंड मेटरनिटी सेंटर, रत्नाबांधा रोड, धमतरी

राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त प्रमुख अस्पताल:

  • सर गंगाराम हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली
  • स्पंदन हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, धनतोली, नागपुर
  • प्लेटिना हार्ट हॉस्पिटल, सीताबुल्दी, नागपुर
  • शेल्बी मल्टीस्पेशियालिटी हॉस्पिटल, विजय नगर, जबलपुर

कर्मचारी और उनके परिजन इन मान्यता प्राप्त अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित अस्पतालों में संपर्क कर और आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत करके उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इस पहल से कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी और उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

Also Read: CG Teacher Yuktiyuktkaran: युक्तियुक्तकरण अपडेट; अतिशेष शिक्षकों के लिए दावा आपत्ति प्रक्रिया शुरू: दस्तावेज़ सहित करें दावा-आपत्ति वरना बाद में नहीं सुनी जाएगी

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button