बारना राज का वार्षिक अधिवेशन मेघा में हुआ सम्पन्न

“समाज के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों का हुआ सम्मान” ‘नए पदाधिकारियों का हुए चयन’
मगरलोड (धमतरी) : विगत शुक्रवार कों कोसरिया मरार पटेल समाज बारना राज का एकदिवसीय वार्षिक अधिवेशन गौरव ग्राम मेघा में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ समाज के इष्ट देवी माँ शाकंभरी व सियापति राजा रामचन्द्र जी की पूजा आराधना से किया गया।
सभापति रामचरण पटेल मुख्यातिथि ईश्वर पटेल (जिलाध्यक्ष रायपुर मरार समाज एवं अभनपुर राज) अध्यक्षता किशन पटेल (अध्यक्ष बारना राज) विशिष्ठ अतिथि टी.आर पटेल (पूर्व प्रदेश सलाहकार मरार समाज छ.ग) मिश्रीलाल पटेल (जिलाध्यक्ष धमतरी मरार समाज) सुखउ पटेल (सलाहकार बारना राज) ने किया, ईश्वर पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पटेल समाज मेहनतकश व आत्मनिर्भर समाज हैं शिक्षा के साथ स्वरोजगार से ही समाज का विकास संभव हैं, किशन पटेल ने कहा कि आजकल अधिकांश युवा पीढ़ी नशे के शिकार हो रहे हैं नशे से मुक्त होकर सामाजिक व धार्मिक कार्यो के साथ व्यवसायिक कार्यो में लगकर आत्मनिर्भर बनें तभी समाज का सर्वागीण विकास होगा, टी.आर पटेल ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए महिलाओं व युवाओं का सहभागिता होना जरूरी हैं महिलाओ व युवाओ समाज को मुख्यधारा में जुड़कर संगठन को सुदृढ़ करने की अपील किया।

नए राजपदाधिकारियों का चयन हुआ जिसमें अध्यक्ष देवेंद्र पटेल(कातलबोड) उपाध्यक्ष तुलसीराम पटेल(कोकड़ी) सचिव श्यामाचरण पटेल(बारना) कोषाध्यक्ष हरिलाल पटेल(मेघा) अंकेक्षक नीरज पटेल(सेल्दीप) व मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम पटेल(मेघा) कों बनाया गया तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार व निराकरण कर कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय की जानकारी दिया गया।
नवनियुक्त बारना राज मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम पटेल ने बताया कि समाज की सर्वागीण विकास पर प्राथमिकता देना एवं समाजजनों कों साथ में लेकर समाजहित की चिंता करते हुए विकास मार्ग सशक्त बनाना हमारा लक्ष्य हैं , इस अवसर पर पदाधिकारियों ने समाज के पचास सें अधिक नवनिर्वाचित पंच सरपंच उपसरपंच जनप्रतिनिधियों समाज के वरिष्ठजनों का माँ शाकम्भरी की छायाचित्र प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया , इस वार्षिक अधिवेशन में प्रमुख रूप से युधिष्ठिर पटेल अघनु पटेल दाऊलाल पटेल रामचन्द्र पटेल मन्नू पटेल मदन पटेल अनिल कमलवंशी राधेलाल पटेल हीराराम पटेल चंद्रहास हिच्छा दौलत तोरण ललित पटेल सहित बड़ी संख्या में बारना राज और कुरूद तहसील के सामाजिक जनों ने एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता निभाई।