छत्तीसगढ़

CG News: वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की रफ्तार बढ़ेगी, कंपनियां लगाएंगी शिविर, हर जिले में सुविधा होगी आसान

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब आपके वाहन की हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाने के लिए लंबी लाइन या झंझट नहीं होगी। राज्य परिवहन विभाग ने इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

राज्य के परिवहन सचिव और आयुक्त एस. प्रकाश ने इस दिशा में बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि HSRP लगाने के काम में अब अनुबंधित कंपनियों की ओर से जिलों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। साथ ही, कंपनियों के यूनिट में वर्कफोर्स भी बढ़ाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन मालिकों को समय पर प्लेट लगवाने की सुविधा मिल सके।

अब जिला परिवहन कार्यालयों में भी मिलेगी सुविधा

अब HSRP लगवाने के लिए दूर-दराज के सेंटर नहीं ढूंढने पड़ेंगे। परिवहन विभाग ने यह भी तय किया है कि जिला परिवहन कार्यालयों में भी HSRP लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मतलब, आप अपने जिले में ही सीधे जाकर यह काम करवा सकेंगे।

वाहन रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा आसान

बैठक में एक और अहम बात सामने आई। जो वाहन मालिक अपने रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं, उनके लिए परिवहन दफ्तरों में काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि इस काम में भी देरी न हो।

जनता को किया जाएगा जागरूक

परिवहन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आम जनता को HSRP की जरूरत, प्रक्रिया और महत्त्व के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी दी जाए। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाएगा।

साथ ही, आम जनता के लिए HSRP नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया, आवेदन करने का तरीका और उससे जुड़ी अन्य जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर मोबाइल नंबर भी जारी किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है काम

गौरतलब है कि देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट ने HSRP लगवाने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उसी के तहत अब छत्तीसगढ़ में इस काम को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है।

वाहनों की सुरक्षा और ट्रैकिंग को आसान बनाने के लिए HSRP बेहद जरूरी है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिशा में अब गंभीरता से काम कर रही है। आने वाले समय में लोगों को सुविधा भी मिलेगी और प्रक्रिया भी आसान होगी।

Also Read: साय कैबिनेट के निर्णय: व्यापारियों को टैक्स माफी, युवाओं को परीक्षा शुल्क रिफंड, नया रायपुर में खुलेगा NIFT, BEML को ज़मीन, शक्कर खरीदी में सहकारी मिलों को बढ़ावा — पढ़िए एक-एक फैसले जो छत्तीसगढ़ में लाएंगे बड़ा बदलाव

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button