
बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 7, कालिका नगर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा के प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे ने मतदान से पहले मतदाताओं को पैसा बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्याम वर्मा सुबह-सुबह मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने पास नोटों से भरे लिफाफे लेकर पहुंचे थे। जब यह जानकारी निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे को मिली, तो उन्होंने मौके पर जाकर भाजपा प्रत्याशी को रोका और पैसे बांटने का विरोध किया।
प्रत्याशी ने नाले में फेंका पैसे से भरा लिफाफा
विवाद बढ़ने पर श्याम वर्मा ने डर के कारण पैसे से भरे लिफाफे को नाले में फेंक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जितेंद्र भावे भाजपा प्रत्याशी से कहते हैं कि “तुम मना करने के बाद भी चुनाव में गड़बड़ कर रहे हो।” इस पर कुछ अन्य लोग कहते हैं कि “फोन लगाऊं?” और श्याम वर्मा कहते हैं, “किसे लगाना है?” जब जवाब आता है, “चुनाव आयोग को फोन लगता हूं,” तो श्याम वर्मा गुस्से में पलटकर जेब से लिफाफा निकालकर नाले में फेंक देते हैं।
विडियो में यह भी दिख रहा है कि जितेंद्र भावे के समर्थक नाले में कूदकर फेंके गए लिफाफों को बाहर निकालते हैं। जब उन लिफाफों को खोला गया, तो अंदर से 200 रुपए के नोट मिले। यह मामला चुनाव में गड़बड़ी की ओर इशारा करता है और चुनाव आयोग के ध्यान में लाने के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
Also Read: CG चुनाव से पहले 1 करोड़ की शराब और 35 लाख की चांदी की पायल जब्त, पुलिस ने किया बड़ा एक्शन