CG Top 10 News

CG Top 10 News Today: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें, IIT भिलाई का विस्तार, बीजापुर एनकाउंटर समीक्षा, कोयला घोटाले में वारंट,गोद ली बच्ची को मातृत्व अवकाश हाईकोर्ट का आदेश, अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, कांग्रेस की संविधान रैली स्थगित समेत पढ़ें CG की प्रमुख खबरें…

CG Top 10 news today: छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी और छोटी खबरें रोजाना हमारी नजर में रहती हैं। दक्षिण कोसल के विशेष सेगमेंट ‘CG की 10 बड़ी खबरें’ में हम आपको समाचार जगत की हर गतिविधि का अपडेट सरल और सहज भाषा में प्रदान करेंगे। तो आइए, पत्रकारिता की इस दुनिया में बने रहें और छत्तीसगढ़ की हर ताजातरीन खबर से अपनी जानकारी को और विस्तृत करें।

Table of Contents

PM मोदी की छत्तीसगढ़ को सौगात, IIT भिलाई कैंपस का होगा विस्तार

PM Modi IIT Bhilai Announcement: नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है। IIT भिलाई के विस्तार को मंजूरी दी गई है। इससे संस्थान में न सिर्फ सीटें बढ़ेंगी, बल्कि टेक्निकल एजुकेशन और रिसर्च को भी नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस फैसले पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा— “ये फैसला विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की ओर एक और मजबूत कदम है।”

दुर्ग में मॉक ड्रिल: पाकिस्तान के हमले का सीन, ब्लैकआउट से डूबा शहर

Durg Mock Drill: भारत-पाक युद्ध की इमर्जेंसी सिचुएशन से निपटने के लिए दुर्ग में शाम 4 बजे हाई अलर्ट मॉक ड्रिल की गई। इस ड्रिल में मान लिया गया कि पाकिस्तानी फाइटर ने सूर्या मॉल पर बम गिरा दिया है। आग, धुआं और रेस्क्यू ऑपरेशन के सीन के बीच पूरे शहर को शाम 7:30 बजे ब्लैकआउट कर दिया गया। सायरन बजे, गाड़ियाँ रुकीं, हेडलाइट्स बंद हुईं और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।

CM साय की सुरक्षा समीक्षा बैठक, बीजापुर एनकाउंटर पर चर्चा

CM Sai Security Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बीजापुर के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ चल रही मुठभेड़ की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑपरेशन की रणनीति को मजबूत करें और फील्ड रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लें।

कोयला घोटाला: कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर गैरजमानती वारंट

CG Coal Scam: राज्य की ACB/EOW शाखा ने कोयला घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल समेत तीन पर गैरजमानती और बेमियादी वारंट जारी किए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अग्रिम जमानत पाना अब इनके लिए मुश्किल हो सकता है।

हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: गोद ली हुई बच्ची पर भी मिलेगा 180 दिन का मातृत्व अवकाश

High Court Maternity Leave Judgment: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि मातृत्व अवकाश सिर्फ जैविक मां तक सीमित नहीं होना चाहिए। गोद लेने वाली मां को भी 180 दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए। कोर्ट ने 2 दिन की बच्ची को गोद लेने वाली अधिकारी को सिर्फ 84 दिन की छुट्टी दिए जाने के आदेश को खारिज कर दिया। जस्टिस विभू दत्त गुरु की सिंगल बेंच ने इस पर सख्त टिप्पणी की।

गृह मंत्री का बयान: ‘संकल्प’ नाम का कोई नक्सल ऑपरेशन नहीं चल रहा

CG Naxal Operation: गृह मंत्री विजय शर्मा ने साफ किया है कि मीडिया में चल रही ‘संकल्प ऑपरेशन’ की खबरें झूठी हैं। उन्होंने बताया कि बीजापुर और तेलंगाना बॉर्डर पर ऐसा कोई नाम नहीं चलाया गया है। पुलिस या सुरक्षा बलों ने ऐसा कोई ऑपरेशन शुरू नहीं किया है।

छत्तीसगढ़ में अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द, जवानों को बुलाया गया वापस

Parliamentary Forces Leave Cancelled: देशभर में सुरक्षा अलर्ट के चलते छत्तीसगढ़ में तैनात CISF, BSF, SSB और CAF के जवानों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय से आए निर्देश के बाद सभी जवानों को रीजनल हेडक्वार्टर में तत्काल रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

CG बोर्ड टॉपर नमन ने कहा- ‘आज ही सपना देखा था कि टॉप करूंगा’

CGBSE Topper 2025: जशपुर के पत्थलगांव के नमन कुमार खुंटिया ने CG बोर्ड 10वीं में 99.17% मार्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन पर उन्हें बधाई दी। नमन ने बताया कि वह किसान परिवार से हैं और उनका सपना है सिविल इंजीनियर बनने का।

‘संविधान बचाओ रैली’ स्थगित, सचिन पायलट का दौरा भी रद्द

Congress Rally Cancelled: बिलासपुर में होने वाली कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के हालात और सेना की कार्रवाई के बाद यह फैसला लिया गया है। पार्टी ने बताया कि यह रैली जातीय जनगणना पर भाजपा के कथित यू-टर्न के विरोध में आयोजित की जा रही थी।

धान खरीदी की तैयारी शुरू, सचिव ने दिए निर्देश

CG Dhan Kharidi 2025: खरीफ सीजन 2025-26 के लिए धान की खरीदी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने मंत्रालय में बैठक कर निर्देश दिए कि पंजीयन और खरीदी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ हो। यदि रबी या पुराने सीजन का धान लाया गया, तो होगी सख्त कार्रवाई।

मुस्लिम समाज से वक्फ संपत्ति पर संवाद, CM साय ने रखी पारदर्शिता की बात

Waqf Property Reforms CG: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन से समाज के वंचित तबकों को लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज भी मौजूद रहे।

Also Read: CGBSE, Board 10th, 12th Result 2025 Topper List: 10वीं में इशिका और 12वीं में अखिले सेन ने किया टाॅप, यहां चेक करें टाॅपर्स लिस्ट

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button