क्राइमछत्तीसगढ़

Bijapur IED Blast: कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर IED धमाका, STF के दो जवान ज़ख्मी

Bijapur IED Blast: बीजापुर से बड़ी ख़बर आ रही है. छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को आज 14 दिन हो गए हैं. इसी ऑपरेशन के दौरान कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर एक जोरदार IED ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट की चपेट में STF के दो जवान आ गए और बुरी तरह घायल हो गए.

जवानों को लगी गंभीर चोटें, हेलिकॉप्टर से भेजा गया अस्पताल

धमाका इतना जबरदस्त था कि दोनों जवानों के हाथ-पांव में गंभीर चोटें आई हैं. ब्लास्ट के तुरंत बाद दोनों को नजदीकी कैंप में लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है.

कौन हैं घायल जवान?

घायलों में एक जवान का नाम थानसिंह है और दूसरे का नाम अमित पांडे बताया गया है. ये दोनों STF की टीम के साथ कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इलाके में लगातार सर्चिंग चल रही थी तभी नक्सलियों के लगाए गए IED की चपेट में आ गए.

ऑपरेशन अब भी जारी

नक्सलियों के खिलाफ अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. जवान इलाके की खाक छान रहे हैं. कर्रेगुट्टा के घने जंगल और दुर्गम पहाड़ियां नक्सलियों के छिपने की जगह मानी जाती हैं. ऐसे में सुरक्षा बल पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं.

Also Read: CG Naxals Attack: नक्सलियों का तांडव: सड़क निर्माण में लगे JCB को आग के हवाले कर मुंशी की हत्या

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button