छत्तीसगढ़

CM Sai Today Tour Program: आज CM विष्णु देव साय का दौरा कार्यक्रम: जानिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय के 17 मई का कार्यक्रम… जानिए हर मिनट की डिटेल

रायपुर– CM Sai Today Tour Program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यानी 17 मई को जशपुर दौरे पर हैं। इस खास मौके पर वो तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय एकता, जनजागरण और नागरिक भागीदारी का मजबूत संदेश देंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हो रही यह तिरंगा यात्रा आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से निकाली जा रही है।

सीएम साय का आज जशपुर दौरा

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से शुरू होगा। वहां से वो कार द्वारा पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे और 11:05 बजे हेलीकॉप्टर से जशपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

करीब दोपहर 12:30 बजे वे जशपुर जिले के कुनकुरी तहसील के मयाली हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद 12:40 बजे वे दुलदुला तहसील के ग्राम चराईडांड स्थित शिव मंदिर पहुंचेंगे।

चराईडांड से आम बगीचा तक निकलेगी तिरंगा यात्रा

शिव मंदिर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी, जो आम बगीचा तक जाएगी। यह यात्रा दोपहर 12:50 से 1:50 बजे तक चलेगी। इसमें मुख्यमंत्री समेत बड़ी संख्या में आम लोग, जनप्रतिनिधि, छात्र और सामाजिक संगठनों के लोग हिस्सा लेंगे। इसके बाद 2:00 बजे सीएम आम बगीचा से चराईडांड चौक पहुंचेंगे।

दोपहर बाद रायपुर वापसी

2:30 बजे सीएम साय मयाली हेलीपैड से रायपुर के लिए रवाना होंगे और शाम 4:00 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे सीधे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जागेगी देशभक्ति

इस तिरंगा यात्रा को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। पूरे प्रदेश में गांव-गांव और नगर-नगर में यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” शीर्षक वाला बैनर और “ऑपरेशन सिंदूर” का लोगो prominently इस्तेमाल हो रहा है।

यात्रा में “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे नारे लगे बड़े-बड़े बैनर लोगों में जोश भरने का काम करेंगे।

पूर्व सैनिक, स्कूली छात्र और एनसीसी भी होंगे शामिल

इस आयोजन में पूर्व सैनिकों, सेना के परिवारों, स्कूल-कॉलेज के छात्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स और सामाजिक संस्थाएं खास तौर पर भाग लेंगी। जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को आदेश दिए गए हैं कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण, अनुशासित और जोशीली हो। देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे, नारे लगेंगे और लंबे-लंबे तिरंगे लहराएंगे। सभी प्रतिभागियों के हाथ में तिरंगा रहेगा

एकजुटता की मिसाल बनेगा छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि यह तिरंगा यात्रा न केवल राष्ट्रभक्ति को बल देगी, बल्कि सुरक्षा के प्रति नागरिक सहभागिता का ज़िंदा उदाहरण पेश करेगी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ज़रिए यह संदेश गांव-गांव तक जाएगा कि देश की सुरक्षा सिर्फ सरकार या फौज की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की साझा जिम्मेदारी है।

छत्तीसगढ़ आज एक साथ खड़ा होगा — देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए। यही है इस यात्रा का असली मकसद।

Also Read: Sushasan Tihar: बरगद की छांव में मुख्यमंत्री की जनचौपाल: खैरागढ़ के झूरानदी में पहुंचे CM साय, पेंशन-राशन से लेकर पुल-स्कूल तक की कई बड़ी घोषणाएं

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button