छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 10 नगर निगमों में घोषित किए नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष, रायपुर में आकाश तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश के 10 नगर निगमों में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष की नई सूची जारी कर दी है। पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और विपक्ष की भूमिका को और धार देने के मकसद से ये बदलाव किए हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा में है रायपुर नगर निगम, जहां अब आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष और जयश्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले ही संदीप साहू को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी समिति ने आदेश में संशोधन करते हुए नई नियुक्ति कर दी है।

इन नगर निगमों में हुई ताज़ा नियुक्तियां

कांग्रेस ने जिन 10 नगर निगमों में बदलाव किया है, वहां नए नेता प्रतिपक्ष और उप नेताओं की लिस्ट-

नगर निगमनेता प्रतिपक्षउप नेता प्रतिपक्ष
रायपुरआकाश तिवारीजयश्री नायक
चिरमिरीगायत्री बिरहामोहम्मद इकराम
अंबिकापुरसफी अहमदनिम्मन राशि एक्का
रायगढ़शेख सलीम नियारियाविकास ठेठवार
कोरबाकृपा राम साहूडॉ. रामगोपाल कुर्रे
बिलासपुरभरत कश्यपसंतोषी रामा बघेल
धमतरीदीपक सोनकरसत्येन्द्र देवांगन विशु
दुर्गसंजय कोहलेविजयंत पटेल
राजनांदगांवसंतोष पिल्लैमुकेश साहू
जगदलपुरराजेश चौधरीकोमल सेना

क्या संकेत दे रही है कांग्रेस की रणनीति?

रायपुर में बगावती तेवर वाले आकाश तिवारी को दोबारा कमान देना कांग्रेस के संगठन को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। कुछ पुराने नामों को बरकरार रखा गया है, जबकि नए चेहरों को भी मौका देकर कांग्रेस ने आने वाले स्थानीय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

अब देखना होगा कि ये नया संगठनात्मक सेटअप विपक्ष की भूमिका को कितनी धार दे पाता है।

Also Read: CG BJP New Team: छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल! तैयार हो रही नई टीम, इस महीने आ सकती है सूची

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button