छत्तीसगढ़

JEE Mains 2025: भिलाई के सुविज्ञ देवांगन बने स्टेट टॉपर, 99 पर्सेंटाइल क्लब में 11 से ज्यादा स्टूडेंट्स

भिलाई फिर चमका, पढ़ाई में सब पर भारी

भिलाई के होनहारों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सिर्फ स्टील ही नहीं, टैलेंट भी यहां का मजबूत है। जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार सुविज्ञ देवांगन ने 99.97 पर्सेंटाइल के साथ छत्तीसगढ़ में स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम कर लिया है।

सुविज्ञ, भिलाई की KCS एजुकेट संस्था से पढ़ाई कर रहे थे और उनका ये शानदार प्रदर्शन वहां की गाइडेंस और तैयारी के स्तर को भी बयां करता है।


99 पर्सेंटाइल क्लब में भिलाई के 11 से ज्यादा नाम

सिर्फ सुविज्ञ ही नहीं, बल्कि भिलाई के और भी कई छात्रों ने इस बार 99 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर कर शहर का नाम रोशन किया है। टॉप स्कोरर्स में ये नाम शामिल हैं:

  • अनुषा राठी – 99.87
  • अक्षय इशार – 99.74
  • आरुष जैन – 99.61
  • आर्यन गोस्वामी – 99.45
  • सयान मौइत्रा – 99.38
  • गौरव सिंह – 99.26
  • अलभ्य चौधरी – 99.21
  • चिरायु वर्मा – 99.20
  • आदर्श कुलकर्णी – 99.18
  • ओमकार शर्मा – 99.05

ये आंकड़े दिखाते हैं कि भिलाई में न सिर्फ मेहनत होती है, बल्कि सही दिशा में की जाती है।

200+ छात्रों ने लाया 2000 के अंदर रैंक

भिलाई-दुर्ग रीजन के 200 से ज्यादा छात्रों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में 2000 के अंदर जगह बनाई है। ये आंकड़ा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन भिलाई की पढ़ाई और स्टूडेंट्स की मेहनत को देखते हुए चमत्कारी नहीं।

ये रिजल्ट ये भी बताते हैं कि इस क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों और स्कूलों का तालमेल, सही गाइडेंस और छात्रों की लगन ने एक बार फिर सफलता की कहानी लिखी है।

अब अगला पड़ाव – जेईई एडवांस

JEE Mains पार करने के बाद अब भिलाई के होनहारों की नजर JEE Advanced पर है। इसका रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से शुरू होगा और अंतिम तारीख 2 मई तय की गई है। यानी अब तैयारी एक लेवल और ऊपर जाएगी, और लक्ष्य होगा – आईआईटी।

भिलाई का संदेश साफ है – मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं

हर साल की तरह इस बार भी भिलाई के छात्रों ने ये दिखा दिया है कि कंसिस्टेंसी, गाइडेंस और मेहनत के दम पर देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षाएं फतह की जा सकती हैं। आने वाले सालों में इन्हीं में से कई छात्र आईआईटी के कैम्पस में होंगे और देश के लिए कुछ बड़ा सोच रहे होंगे।

Also Read:1 मई से बंद होगा FASTag, अब GNSS सिस्टम से कटेगा टोल – जानिए कैसा होगा ये नया सिस्टम

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button