Road Accident: बीजेपी विधायक कि बेटी सड़क हादसे में घायल, स्कूटी और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, अस्पताल में इलाज जारी

Road Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को बीजेपी विधायक भूलन सिंह मरावी की बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गईं। हादसा सूरजपुर कलेक्ट्रेट गेट के पास हुआ, जब स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में विधायक की बेटी को चोटें आईं हैं।
बिश्रामपुर से कोट पटना जा रहीं थीं, रास्ते में हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक की बेटी स्कूटी से बिश्रामपुर से कोट पटना जा रही थीं। जैसे ही वो सूरजपुर कलेक्ट्रेट गेट के पास पहुंचीं, मोड़ पर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि स्कूटी समेत वह नीचे गिर पड़ीं और उन्हें कई जगह चोटें आईं।
अस्पताल में भर्ती, विधायक भी पहुंचे अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। जैसे ही इस घटना की खबर विधायक भूलन सिंह मरावी को मिली, वो खुद अस्पताल पहुंचे। उनके साथ कुछ समर्थक भी मौजूद रहे।
रामानुजनगर थाना क्षेत्र में दर्ज हुई घटना
यह हादसा रामानुजनगर थाना क्षेत्र में हुआ है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइक सवार कौन था और हादसा किसकी गलती से हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।