छत्तीसगढ़मनोरंजन

CG film Suhaag: मैग्नेटो मॉल में मुख्यमंत्री पहुंचे ‘सुहाग फिल्म’ देखने, बोले – छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण

CG film Suhaag: रायपुर के मैग्नेटो मॉल में सोमवार को कुछ अलग ही माहौल था। वजह? छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ का स्पेशल स्क्रीनिंग। और इस खास मौके पर दर्शकों के बीच पहुंचे खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय। फिल्म खत्म होने के बाद उन्होंने न सिर्फ फिल्म की तारीफ की बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों के खूबसूरत चित्रण पर भी दिल खोलकर बात की।

अनुज शर्मा की एक्टिंग पर मुहर, सीएम बोले – ट्रेलर लॉन्च किया था, अब फख्र महसूस हो रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने ‘सुहाग’ का ट्रेलर लॉन्च किया था, और अब पूरी फिल्म देखकर बेहद प्रसन्नता हो रही है। फिल्म के लीड एक्टर, पद्मश्री से सम्मानित और धरसीवा से विधायक अनुज शर्मा की परफॉर्मेंस को उन्होंने खास तौर पर सराहा। बोले – “हमारे छत्तीसगढ़ी कलाकार जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं, वह दिल जीतने वाला है।”

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की पारिवारिक परंपरा को बताया खास

सीएम साय ने कहा कि ‘सुहाग’ एक शुद्ध पारिवारिक फिल्म है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने याद किया कि जब छत्तीसगढ़ नया-नया बना था, तब पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छइहां भुइंहां’ ने भी पारिवारिक मूल्यों को ही केंद्र में रखा था। अब ‘सुहाग’ उसी परंपरा को और मजबूती से आगे ले जा रही है।

संस्कृति, रिश्ते और जड़ें – ‘सुहाग’ का असली सौंदर्य

फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सादगी को बड़े सुंदर ढंग से दिखाया गया है। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक आईना भी है, जिसमें छत्तीसगढ़ की आत्मा झलकती है।

फिल्म सिटी का सपना अब होगा साकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को और मजबूती देने जा रही है। इसके तहत जल्द ही एक फिल्म सिटी बनाई जाएगी, जिससे लोकल कलाकारों और टेक्नीशियनों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और राष्ट्रीय मंच मिलेगा। इससे ना सिर्फ रोजगार के मौके बढ़ेंगे, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान भी और चमकेगी।

नेता-अधिकारियों की भी रही मौजूदगी

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और आयोगों-मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष भी मौजूद रहे। सभी ने फिल्म का आनंद लिया और छत्तीसगढ़ी सिनेमा की सराहना की।

Also Read: छत्तीसगढ़ का ये युवक गलती से बन गया “राष्ट्रपति”, जानिए पूरा मामला…

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button