Sushasan Tihar: बरगद की छांव में मुख्यमंत्री की जनचौपाल: खैरागढ़ के झूरानदी में पहुंचे CM साय, पेंशन-राशन से लेकर पुल-स्कूल तक की कई बड़ी घोषणाएं

Sushasan Tihar: छत्तीसगढ़ में इस वक्त ‘सुशासन तिहार’ का माहौल है और इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झूरानदी गांव पहुंचे। यहाँ उन्होंने किसी मंच या सभागार में नहीं, बल्कि बरगद पेड़ की ठंडी छांव में ग्रामीणों के बीच जनचौपाल लगाई। न कोई दिखावा, न औपचारिकता – बस सीधा और सच्चा संवाद।

“आपको योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं?” – CM साय ने सबसे पहले यही पूछा

मुख्यमंत्री के आते ही जनचौपाल में जुटे ग्रामीण खुलकर बोले। राशन, पेंशन, सड़क, आवास, और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याएं सामने आईं। मुख्यमंत्री ने एक-एक बात ध्यान से सुनी और वहीं मौजूद अफसरों को तुरंत निर्देश दिए कि “समाधान में देरी नहीं होनी चाहिए। जो हकदार है, उसे हक जरूर मिले।”

पुल से लेकर स्कूल तक – विकास की बौछार

जनचौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं भी कीं:

  • ₹5 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल की मंजूरी
  • झूरानदी में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के निर्माण की घोषणा
  • भोरमपुर में नया पंचायत भवन बनाने का ऐलान

इन घोषणाओं से गांव के लोग खासे उत्साहित दिखे और पहली बार सीधे मुख्यमंत्री से संवाद करने पर खुशी भी जाहिर की।

सिद्ध बाबा जलाशय का निरीक्षण भी किया

इससे पहले मुख्यमंत्री ग्राम गबरा पहुंचे थे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन सिद्ध बाबा जलाशय का निरीक्षण किया। अफसरों से प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली और गुणवत्ता व समयसीमा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने झूरानदी के स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने उन्हें पढ़ाई में मन लगाने, मेहनत करने और बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

एक गांव, एक चौपाल, और विकास का सीधा वादा

मुख्यमंत्री साय की यह जनचौपाल सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि जनता के बीच जाकर सीधे सुनने और तुरंत करने की कार्यशैली का उदाहरण थी।
झूरानदी में बरगद की छांव में बैठकर की गई बातें अब जमीन पर उतरेंगी या नहीं, यह वक्त बताएगा। लेकिन एक बात तो तय है – छत्तीसगढ़ का गांव अब खुद अपनी बात कह रहा है और सरकार सुन भी रही है।

Also Read: Tiranga Yatra: छत्तीसगढ़ में कल गांव-गांव और शहर-शहर में निकलेगी तिरंगा यात्रा, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि करेंगे अगुवाई

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button