कुरूद| छत्तीसगढ़ शासन से सरस्वती साइकिल योजना के तहत सेजेस स्कूल कंडेल के शाला प्रबंधन समिति की उपस्थित में 7 छात्राओं के बीच साइकिल वितरित की गई।
मौके पर साइकिल वितरण प्रभारी रामेश्वरी बघेल, प्राचार्य राहुल नेताम, अध्यक्ष रविकांत साहू, जनपद सदस्य रामाधार साहू, सरपंच पुष्पा मिलन नेताम, समिति सदस्य योगेश्वर साहू, यतीश भूषण श्रीवास्तव, गिरीश साहू, डोमेश्वर साहू, आशा यादव, एसके साहू, एसके यादव, सीएल धीवर, हेमलता सोनी, राजकुमार चंद्रा व अन्य उपस्थित थे।