रायपुर। भाजपा के विधायक और दिग्गज नेता अजय चंद्राकर ने फिर एक बार भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने प्रदेश में शराब की हो रही अवैध बिक्री और कालाबाजारी को लेकर एक विडियो ट्विट किया है जिसमें दो व्यक्ति सरकारी शराब दुकान से बोरी में शराब भरकर ले जाते हुए साफ़ दिखाई दे रहें हैं।
अजय चंद्राकर ने विडियो ट्विट करते हुए कहा है कि राज्य सरकार के संरक्षण में ही शराब बिक्री को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने ट्विट में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी(छत्तीसगढ़), ये वीडियो आपके सरकारी शराब दुकान का है। सरकार के संरक्षण में खुलेआम तस्करी और अवैध बिक्री। इस विषय में आप देश में छठवें नहीं “प्रथम” स्थान पर हैं। बधाई!
हालाँकि उन्होंने जो विडियो शेयर किया है वह किस स्थान का है और किस सरकारी शराब का दुकान है यह नहीं लिखा है। लेकिन दो व्यक्ति शराब दूकान के काउंटर से एक बोरी में देशी शराब की भरी बोतले रखते हुए और फिर बाइक में बैठकर आसानी से वहां से जाते हुए नजर आ रहें हैं। उन्होंने जो विडियो शेयर किया है उसमें आस-पास कुछ अपशब्द बातें कही जा रही है इसलिए हम वह विडियो यहाँ साझा नहीं कर रहे हैं आप अजय चंद्राकर के ट्विटर अकाउंट में जाकर विडियो देख सकते हैं।