धारा 370 लागु होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को सर छुपाने और शरण लेने के लिए अब जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में आए दिन वहां अहिंसा फ़ैलाने के अपने मंसूबो को कामयाब करने के लिए पाक आतंकी कुछ न कुछ खुराफात करने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे ही जम्मू-कश्मीर को सीमा पार कर भारत में घुसने के लिए पाक आतंकियों द्वारा सुरंग बनाई जा रही थी जिसे सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अपनी चौकस नजरों से खोज निकाला।
बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स यानी BSF ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तान से सटी इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक सुरंग का पता लगाया है। आतंकियों ने सीमा पार से घुसपैठ के लिए बोबियां गांव में यह सुरंग बना रखी थी। बताया जा रहा है कि सुरंग करीब 100 मीटर लंबी है।
BSF के IG एनएस जामवाल ने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर मिली सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है। इसे प्रॉपर इंजीनियरिंग टेक्नीक के जरिए बनाया गया है। यह आतंकियों को पाकिस्तान से भारत में दाखिल कराने की पाकिस्तान की साजिश है। उन्होंने कहा कि इसे देखकर लगता है कि इसका इस्तेमाल हाल के दिनों में नहीं किया गया है।
नवंबर में मिली थी 160 मीटर लंबी सुरंग
इससे पहले पिछले साल 22 नवंबर में भी इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे सांबा सेक्टर में एक सुरंग मिली थी। यह इंटरनेशनल बॉर्डर से 160 मीटर अंदर तक थी और 25 मीटर गहरी थी। नवंबर में ही नगरोटा में बन टोल प्लाजा के पास आतंकियों से हुए एनकाउंटर के बाद इस सुरंग का खुलासा हुआ था।