कुरुद। कुरुद सहित जिले में कोरोना टेस्टिंग कीट के साथ साथ कोरोना से बचाव का टीका खत्म हो चुकी है। दूसरी ओर कोरोना मरीजो की दिनोदिन बढ़ रही संख्या से आम लोगो मे दहशत बना हुआ है। जिसको संज्ञान में लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से बात कर धमतरी जिले में जल्द से जल्द को- वैक्सीन एवं कोरोना जांच कीट उपलब्ध कराने की सिफारिश की है।
सिफारिश के साथ साथ विधायक चंद्राकर ने जिले के लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री, उच्च अधिकारियों के अलावा जिले के कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य से धमतरी और कुरुद में टेस्टिंग कीट बढ़ाने, किट और टीका उपलब्ध कराने तथा कुरुद में आक्सीजन बेड की व्यवस्था करने हेतु चर्चा की है। कल तक सब व्यवस्था सुधर जाएगी। आप सबसे विनम्र आग्रह है कि मास्क लगाये, सोशल दूरी, बनाये रखे और साबुन से हाथ धोवें। उन्होंने आगे लिखा कि टीका खुद लगवाएँ और समाज के सभी लोगों को प्रेरित भी करें ।मज़बूत रहकर … सतर्क रहकर कोरोना को हराये।