रायपुर के श्याम नगर इलाके में फैमिली सैलून और स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का वीडियो सामने आया है। कॉलोनी में मोर जस्ट नाम से दो साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर फैमिली सैलून-स्पा खोला और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट चलाने लगा।
संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग बीते कई दिनों से इसका विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन ठोस कार्रवाई ना होने से संचालक के हौसले बुलंद हैं। वह खुलेआम इस गंदे काम को करने लगा है। इस वजह से कॉलोनी की महिलाओं-युवतियों से भी बाहर से आने वाले युवक छेड़खानी करने लगे हैं।
वीडियो में दलाल कर रहा लड़कियां सप्लाई करने की बात
संचालक की लगातार मनमानी पर स्थानीय युवकों ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्पा संचालक की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। दैनिक भास्कर के पास मौजूद वीडियो में ‘मोर जस्ट फैमिली सैलून-स्पा’ में बैठा अनुराग नाम का व्यक्ति स्पा सेंटर पहुंचने वाले युवकों को लड़कियां सप्लाई करने की बात कह रहा है।
आरोपी ने मोबाइल में लड़कियों की फोटो अपने ग्राहकों को दिखाई। इसके बाद उनकी डिमांड पर लड़की को सैलून बुलाया। उसने ग्राहकों को सर्विस देने की बात स्वीकारी। सैलून में अंदर बने कमरे में लड़की को भेजा गया और ग्राहक को फुल सर्विस देने का निर्देश दिया गया। लड़की के अंदर जाते ही युवक ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया, तो अनुराग उनसे माफी मांगने लगा और लड़की को भगा दिया। युवक जैसे ही सैलून से बाहर निकले, वैसे ही वह शटर पर ताला लगाकर भाग निकला।
स्कूल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियों की सप्लाई
ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों से बातचीत के दौरान दलाल अनुराग ने 17 साल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियां उपलब्ध करवाने की बात स्वीकारी। उसने बताया कि उसके पास 30 साल की उम्र तक की लड़कियां हैं। जिनका रेट 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का है। ग्राहकों को कॉन्टैक्ट में मौजूद जो लड़की पसंद आती है, उसकी सर्विस उपलब्ध करवा देता है।
पुराने ग्राहकों का रिफ्रेंस देने पर तुरंत सर्विस
दलाल के पास ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने दैनिक भास्कर को बताया कि आरोपी के जो पुराने ग्राहक हैं, उनका परिचय बताने पर वह आसानी से लड़कियां उपलब्ध करवाता है। दैनिक भास्कर के पास मौजूद वीडियो में दलाल महावीर नगर के कुछ कारोबारियों का नाम लेता भी दिख रहा है।
सोशल मीडिया पर ऑपरेट होता है पूरा नेटवर्क
अनुराग इस गंदे कारोबार में शामिल लड़कियों की जानकारी अपने ग्राहकों को सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाता है। ग्राहक को वो लड़कियों की फोटो भेजता है और पसंद आने पर उन्हें उपलब्ध करवाता है। आरोपी के नेटवर्क में रायपुर के अलावा दूसरे जिलों और राज्यों की लड़कियां हैं। ये बात ग्राहक बनकर स्पा पहुंचे युवकों ने बताई।
पहले तो भनक नहीं, शिकायत मिली तो कार्रवाई नहीं
इलाके में बीते दो सालों से दलाल अनुराग सेक्स रैकेट चला रहा है। इसकी भनक तेलीबांधा पुलिस को भी नहीं लगी। हालांकि जानकारी के बाद भी इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए स्पा संचालक बेधड़क दो साल से पॉश इलाके में ये घिनौना कारोबार करता रहा।