राजिम । अंधत्व नियंत्रण, नेत्र सुरक्षा एवं नेत्रदान जागरुकता के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौन्दकेरा के नेत्र सहायक अधिकारी श्रीमती वाणी आराधना साहू के द्वारा लोगों को नेत्रदान हेतु जागरुक एवं प्रेरित करते हुये नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला गरियाबंद डॉ. एन. आर. नवरत्ने के निर्देशन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम डॉ. पी. कुदेशिया एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. टी. सी. पात्रे के मार्गदर्शन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौन्दकेरा के नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक किया जा रहा है।
वाणी आराधना साहू ने बताया कि नेत्रदान एक बहुत ही पुण्य कार्य है जिसमें हम मृत्यु के उपरांत भी अपने नेत्रदान करके किसी और के जीवन को प्रकाशवान कर सकते हैं। उन्होंने ने बताया की इसके लिए हम एक नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर अपने नेत्रदान की घोषणा का संकल्प कर सकते हैं। उनके द्वारा आम जन, कर्मचारी, मितानीन, को विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से नेत्रदान हेतु अपील किया गया। साथ ही नेत्र सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
इसी तारतम्य मे नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोहिना मे नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों को स्वयं तथा अपने परिवार एवं आस पडो़स के लोगो को नेत्रदान हेतु प्रेरित करने की अपील किया। उन्होंने छात्रों को नेत्रदान की प्रक्रिया, महत्व, लाभ एवं नेत्र सुरक्षा के संदर्भ मे विस्तृत जानकारी दी। शाला के प्रधान पाठक चोवा राम बंजारे, शिक्षक शंकर लाल साहू, राजेश कुमार ध्रुव एवं शिक्षिका अम्बेश्वरी साहू ने भी बच्चो को संबोधित करते हुये शारिरिक स्वच्छता एवं नेत्रदान के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी विद्यावती बंजारे, नितेश सिन्हा, योगानंद चक्रधारी, भावना कोरे, विशांत नायक, रेणू दिवाकर, उमेश साहू, विनिता शर्मा, रवि विश्वकर्मा, अंजू मन्नाडे, गीता साहू, खिलेश्वरी वर्मा, बाबू लाल साहनी, सुरेश घोघरे आदि का सहयोग रहा।