रायपुर। अनुपूरक बजट पर चर्चा से पहले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने व्यवस्था पर प्रश्न उठाया। उन्होंने कहा कि कुल बजट जब पांच सौ पांच करोड़ का दिया गया है , तो सिर्फ एक मद के लिए 16 सौ करोड़ का डिमांड किया गया है। ये कैसे हो सकता है ? हम किस आकंड़े को सही मानकर सदन में चर्चा करें ।
फिर हुआ सदन में हंगामा:
टंकण त्रुटि की वजह से सदन में बीजेपी सदस्यों ने किया हंगामा। आसंदी ने माना टंकण त्रुटि की वजह से 16 करोड़ की जगह 16 सौ करोड़ हुआ है। सीएम भूपेश ने रखा प्रस्ताव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि पेज क्रमांक 13 मांग संख्या 58 में 16 सौ करोड़ के स्थान पर 16 करोड़ पढ़ा जाए । मुख्यमंत्री के इस प्रस्ताव के बाद सदन में सहमति दी गई ।सहमति के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हुई ।
विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की दुर्दशा दिखती है। पूंजीगत व्यय के लिए 300 रुपये है, देश के दूसरे राज्यों का तृतीय अनुपूरक मंगाकर देख लें कि कितनी है। सरकार के राजस्व में लगातार वृद्धि हो रही है ।आने वाले दिनों राजस्व घाटा भी बढ़ेगा । इन सबसे जीडीपी पर असर होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थिति दयनीय है। किसी भी जन आकांक्षाओं पर यह सरकार खड़े नही हो सकती।
शराब दुकान में हंगामा करते है कांग्रेस नेताः चंद्राकर
अजय चंद्राकर ने ये भी कहा कि शराब की दुकान में एक कांग्रेस का नेता जाता है,मांग करता है, हंगामा करता है , लेकिन कभी कार्रवाई नहीं होगी। क्योंकि उसके नाम में डहरिया जुड़ा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी खेल मड़ई में अध्यक्षता कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता तरस रहे हैं, वहीं उन्होंने पूरे प्रदेश में अवैध शराब धडल्ले से बिकने का भी आरोप सदन में लगाया। चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री जमीनी नेता है। मेहनत करके आये हैं,संघर्ष कर यहां तक पहुंचे है। तत्कालीन मुख्यमंत्री के सामने कह रहा हूं कि हमारी विफलता हमे यहां लेकर आई है। लेकिन कल के ही जवाब में आया है कि हेलीकॉप्टर के रखरखाव पर 16 करोड़ रुपये खर्च किये गए । अच्छी बात है , हवा में ही रहिए ।