रेणुका साहू @मगरलोड। पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ यह श्लोगन कहि छुपी नही है, आज पूरे भारतवर्ष में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पौधारोपण कर मनाया जा रहा है साथ ही उनके संरक्षण का भी जिम्मेदारी ले रहे है। इसी तरह धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉ शारदा ठाकुर के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्य किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड की बीएमओ डॉ शारदा ठाकुर में बताए कि पौधरोपण का उद्देश्य अस्पताल परिसर में हरियाली ,साथ ही बढ़ते बीमारी से लड़ने पर्याप्त आक्सीजन लोगो को मिलता रहे , अस्पताल के सभी कर्मचारियों को एक एक पौधे का संरक्षण करने की जिम्मेदारी दिया गया है। साथ ही इस अवसर पर मरीजो एवं अस्पताल के स्टाफ कर्मचारियों को ग्लूकॉन -डी ,मास्क प्रदान किया गया है ताकि आने वाले प्रतिकूल समय से बचा जा सके।