धमतरी | ग्राम संबलपुर में शाला में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में नोडल अधिकारी सीएमओ शैलेंद्र कुमार मंडल, सरपंच राजेश चन्द्राकर, तारेंद्र चन्द्राकर, केआर साहू, भानुप्रताप रामटेके, रेणुका साहू, दीपक साहू, ललित यादव उपस्थित रहे। इस मौके पर अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। स्कूल बैग, पुस्तक और गणवेश का वितरण किया। साथ ही 10वीं व 12वीं में प्रथम श्रेणी में आए विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।