देश

Operation Sindoor: पाकिस्तान पर कैसे बरसी भारत की मिसाइलें? सामने आ गईं पहली तस्वीरें

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई की है। इस जवाबी हमला अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ नाम दिया गया है। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने यह रणनीतिक स्ट्राइक अंजाम दी, जिसमें पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह ध्वस्त कर दिए गए। इस हमले की पहली तस्वीरें भी अब सामने आ चुकी हैं।

रात 1:28 बजे शुरू हुआ ऑपरेशन

भारतीय सेना ने यह मिसाइल हमला आधी रात के बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट पर शुरू किया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 15 दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। सूत्रों के अनुसार, हमले में हवा से जमीन पर वार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिनकी रेंज बेहद सटीक और विध्वंसक है।

लश्कर और जैश के अड्डों पर सीधा निशाना

सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के मुख्य ठिकानों को टारगेट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर के मुरीदके कैंप पर मिसाइलें दागी गईं, जिससे वहां भारी तबाही मची। जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर भी हमले किए गए, जिससे दोनों संगठनों की आतंकी क्षमताओं को बड़ा झटका लगा है।

PoK में गूंजे धमाके, लोगों ने देखी जलती इमारतें

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के स्थानीय लोगों के अनुसार, रात में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और कई इमारतों में आग लगती देखी गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला कितना सटीक और शक्तिशाली था। इन हमलों से पाकिस्तान में दहशत का माहौल फैल गया है।

आतंकियों को भारी नुकसान, कई के मारे जाने की खबर

इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने और घायल होने की खबरें हैं, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। सेना सूत्रों का कहना है कि भारत ने अपनी ही सीमा से मिसाइलें दागी, जिससे दुश्मन के इलाकों में गहरी चोट पहुंची है।

पहली तस्वीरों से सामने आई तबाही की भयावहता

हमले के बाद सामने आईं पहली तस्वीरों में धुएं से घिरी इमारतें, धधकती आग और गिराए गए ढांचे साफ नजर आ रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकी अड्डों को भारी क्षति पहुंची है।

भारत का संदेश साफ: आतंक का हर जवाब अब कड़ा होगा

‘ऑपरेशन सिंदूर’ यह स्पष्ट संकेत है कि भारत अब आतंकी हमलों का जवाब सख्ती से देगा। यह हमला केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह संदेश है कि भारत अपनी सीमा और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर किसी भी हद तक जा सकता है।

Also Read: BIG Breaking: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्‍तान में मची तबाही, आधी रात को रोते हुए बोले शहबाज शरीफ, ‘चालाक दुश्मन ने…’

दक्षिण कोसल का Whatsapp Group ज्वाइन करे

Related Articles

Back to top button