कुरुद। ग्राम जोरातराई (सी) में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। पारंपरिक बाजा के साथ निकली कलश यात्रा में गांव की महिला व कुंवारी कन्या माथे पर कलश लेकर शीतला मन्दिर तालाब पहुंची। जहां कथावाचक साध्वी रूपम राघव एवं उनके साथ पहुंचे मंडली द्वारा पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा-अर्चना कराई तथा कलश में जल भरवाया।
इसके बाद सभी महिलाएं और कन्या माथे पर कलश लेकर गौरा चौक, मंडल पारा, कर्मा भवन, स्कूल चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान युवाओं ने हाथ में ध्वजा व झंडा लेकर देवी-देवताओं का जयकारा लगाया। जिसमें काफी लोग शामिल थे। मालूम हो कि चार मार्च तक साध्वी रूपम राघव के द्वारा संगीतमय भागवत कथा की जाएगी।
इसके अलावा अन्य कार्यक्रम होंगे। जिसमे 25 फरवरी को गौकर्ण कथा, परीक्षित जन्म 26 फरवरी को वराह अवतार, सती कथा, ध्रुव चरित्र 27 को प्रह्लाद चरित्र, अजामिल कथा, गजेंद्र मोक्ष 28 को श्रीराम कथा, श्री कृष्ण जन्म, 01 मार्च को बाल लीला, गोवर्धन पूजा 02 मार्च को रासलीला व रूखमणी विवाह 03 मार्च को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष व तुलसी वर्षा तथा 04 मार्च को गीता पाठ, यज्ञ पूर्णाहुति व शोभायात्रा निकाली जायेगी।