भास्कर न्यूज | कुरूद
कुरूद की शिक्षक कॉलोनी के पास नशीली दवाइयां बेचते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक से 211 नशीली टेबलेट के साथ 5788 रुपए बरामद किए। आरोपी के खिलाफ धारा 22-ख नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शिक्षक कॉलोनी में नशीली दवाइयां बेच रहा है। कुरूद टीआई अरूण साहू के साथ अन्य पुलिस अधिकारी, जवान कलाम गार्डन के पास शिक्षक कॉलोनी रोड में पहुंचे। संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में नाम परमेश्वर पिता गोपाल ढीमर (24) निवासी सरोजनी चौक बताया। कैरी ‘बैग से नशीली दवाई बरामर हुई। जब्त दवाइयों की कीमत 1358 रुपए है। साथ ही 4430 रुपए बिक्री राशि बरामद हुई।