धमतरी। जनपद पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सह समीक्षा बैठक हुई।
जनपद सीईओ दीपक ठाकुर ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके उद्देश्य, चयन का आधार, वित्तीय सहायता, आवास की रूपरेखा (25 वर्ग मीटर, 267 वर्ग फीट) का कषेत्रफल कम से कम होना आवश्यक है। पीएम आवास के लक्ष्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जा सके। आवास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न विभागों से उप अभियंता, मनरेगा अंतर्गत तकनीकी सहायक तथा ग्राम पंचायत रोजगार सहायक को भी निर्देशित किया गया।