ओमान ने अपने संविधान में जो संशोधन किया था, वो मंगलवार को सरकारी गजट में शामिल कर लिया गया। इस कानून के हिसाब से सईद धी यजान हैथम ओमान के पहले क्राउन प्रिंस होंगे। नए कानून के मुताबिक, सुल्तान के बड़े बेटे को उत्तराधिकार बनाया जाएगा। इससे पहले ओमान में क्राउन प्रिंस की व्यवस्था नहीं थी। सईद धी यजान सुल्तान हैथम बिन तारिक के बड़े बेटे हैं।
‘द अरब वीकली’ के अनुसार अभी जो नया नियम लाया गया है। उसके पैरा पांच के अनुसार ओमान में अब सुल्तान वंशानुगत होगा। यह पुरुषों के लिए ही होगा। यानी अब सुल्तान के बड़े बेटे उत्तराधिकार बनेंगे और फिर उनके बड़े बेटे। मतलब पीढ़ी दर पीढ़ी इसी तरह उत्तराधिकार चुना जाएगा। ओमान के शाही आदेश के अनुसार, क्राउन प्रिंस के अधिकार और प्राथमिकता को सुल्तान ही तय करेंगे। किसी भी तरह की अस्थायी बाधा की स्थिति में अगर सुल्तान अपनी भूमिका निभाने में असमर्थ होते हैं तो वो सुल्तान के सामने शपथ लेंगे और उनकी जिम्मेदारी संभालेंगे।
सईद धी यजान का जन्म 21 अगस्त, 1990 को हुआ था। इन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्हें 18 अगस्त, 2020 को संस्कृति, खेल और युवा मंत्रालय सौंपा गया था। कहा जा रहा है कि सुल्तान अपनी सरकार में युवा खून को आगे करना चाहते हैं और क्राउन प्रिंस बनाना इसी का परिचायक है। सईद धी यजान युवा राजनयिक रहे हैं। दो सालों तक उन्होंने लंदन में ओमान दूतावास कार्यालय के लिए भी काम किया है। जब अटकलें तेज हुईं कि सुल्तान हैथम अपने बड़े बेटे यजान को सिंहासन पर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें शाही शासन के करीब लाया गया। सोमवार को सुल्तान ने मुल्क के संविधान में संशोधन की घोषणा की थी। इसी में पहली बार क्राउन प्रिंस बनाने की व्यवस्था की गई।
संविधान में हुए बदलाव के अनुसार, सुल्तान का उत्तराधिकार उनका बड़ा बेटा होगा। बड़े बेटे के सुल्तान बन जाने के बाद फिर उत्तराधिकार उनके बड़े बेटे बनेंगे। अगर सुल्तान के बड़े बेटे का सत्ता संभालने से पहले निधन हो जाता है तो फिर उनके बड़े बेटे को उत्तराधिकार बनाया जाएगा न कि भाई को। अगर बड़े बेटे का कोई बेटा नहीं है तो सत्ता भाई के हाथ में जाएगी।