धमतरी। शासकीय हाई स्कूल देवपुर के सात छात्रों का चयन सेना में हुआ है । इन चयनित छात्रों को शाला परिवार एवं शाला विकास समिति के द्वारा सभी सात छात्रों का सम्मान एवं विदाई कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल देवपुर(धमतरी) में रखा गया था। इन युवाओं के सेना में चयन पर गॉव में खुशी का माहौल है। पहले भी हाई स्कूल देवपुर से अनेक युवक सेना में जा चुके है और देश की सेवा कर रहे है ।
स्कूल में आयोजित इस सैनिक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम देवपुर के सरपंच चेतन यदु थे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि गिरधारी लाल साहू तथा विशिष्ट अथिति श्रीमती सुलोचना साहू , रामकुमार पटेल , अमरसिंग साहू , शाला विकास समिति के अध्यक्ष देवलाल साहू तथा स्कूल के शिक्षक अन्नपूर्णा साहू , कु. योगिता सूर्यवंस, पूनम मानकर, चंद्रशेखर साहू थें। कार्यक्रम का संचालन बी के बंजारे ने किया । सभी छात्रों को संस्था के प्राचार्य के पी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक सेवा परिसद छत्तीसगढ़ ने तिलक लगाकर श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
सेना से सेवा निवृत्त प्राचार्य के मार्गदर्शन में पढ़ाई के साथ-साथ करते हैं तैयारी
बता दें कि इतने अधिक संख्या में युवाओं का सेना में चयन होने का कारण स्कूल के प्राचार्य और सेना से सेवा निवृत्त के.पी. साहू है जिनके मार्गदर्शन में छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है । तथा छात्रों में देशभक्ति की भावना भरी जाती है। यही कारण है कि स्कूल में पढ़ने वाले अधिकांश युवक सेना में जाने के लिए लालायित रहते है और अपने प्राचार्य के मार्गदर्शन में तैयारी करते है। स्कूल में रोज जिले भर से युवक पूर्व सैनिक प्राचार्य के पी साहू से मार्गदर्शन लेने के लिए आते रहते है ।